यूपीटीयू: (जीबीटीयू व एमटीयू) 16 दिसंबर से होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) के विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होंगी। छात्र तैयारी शुरू कर दें, परीक्षा कार्यक्रम अगले दो दिन में जारी किया जाएगा।

दरअसल, गौतमबुद्ध और महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी (जीबीटीयू व एमटीयू) के विलय से पहले दोनों यूनिवर्सिटी का परीक्षा कार्यक्रम अलग-अलग था।
एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक जीबीटीयू की परीक्षाएं 16 दिसंबर और एमटीयू की परीक्षाएं 3 दिसंबर से शुरू होनी थी। एमटीयू ने अपना परीक्षा कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाकर 12 दिसंबर निर्धारित किया था।
इसके बाद एक नवंबर से यूपीटीयू बनने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता समय पर परीक्षाएं कराने की थी, जिसके पीछे हटने पर संशय बना हुआ था।
इस बारे में यूपीटीयू के अपर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं 16 दिसंबर से होंगी। डेटशीट शुक्रवार तक ऑनलाइन जारी की जाएगी।
परीक्षाओं के आयोजन के लिए एमटीयू के सत्र 2013-14 के नव प्रवेशित छात्रों का डाटा यूपीटीयू को नहीं मिला है। इसके चलते यूपीटीयू ने प्रदेश के सभी कॉलेजों से उनके एनरोल (पंजीकृत) छात्रों की जानकारी मांगी है, जिसके आधार पर परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। इसके लिए कॉलेजों को 23 नवंबर तक का समय दिया गया है।
31 तक परीक्षा शुल्क
यूपीटीयू ने एमटीयू के छात्रों का परीक्षा शुल्क जमा कराने के निर्देश दे दिए हैं। 23 से 31 नवंबर तक कॉलेजों के माध्यम से शुल्क जमा होगा।इसके साथ ही कैरीओवर, एक्स और री-एडमिट छात्रों की समस्या भी सुलझ गई है। इन छात्रों के आवेदन भी अब यूपीटीयू को भेजे जाएंगे।
Machine Learning Projects for Final Year machine learning projects for final year
ReplyDeleteDeep Learning Projects assist final year students with improving your applied Deep Learning skills rapidly while allowing you to investigate an intriguing point. Furthermore, you can include Deep Learning projects for final year into your portfolio, making it simpler to get a vocation, discover cool profession openings, and Deep Learning Projects for Final Year even arrange a more significant compensation.
Python Training in Chennai
Python Training in Chennai
Angular Training